फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा। जनपद इटावा के कस्बा भरथना में आर चन्द्रा म्यूजिक के तत्वाधान में रविवार को कस्बा भरथना के ऊसराहार रोड स्थित शिवा गेस्ट हाउस में क्रिएटर अवार्ड शो 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रज क्षेत्र सहित विभिन्न जनपदों से पहुंचे सोशल मीडिया क्रिएटर्स, डिजिटल कलाकारों और इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ. जितेंद्र यादव ने फीता काटकर एवं राधा-कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके उपरांत आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करीब दो सैकड़ा से अधिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, कंटेंट क्रिएटर और डिजिटल कलाकारों को मंच पर बुलाकर सम्मान प्रदान किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम के दौरान आर चन्द्रा म्यूजिक के बैनर तले दो नए म्यूजिक प्रोजेक्ट – पायल बजने लगी और कन्नौज इत्र सॉन्ग का भी भव्य लॉन्च किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन डिजिटल प्रतिभाओं को नई पहचान देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रज सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए यह एक सकारात्मक पहल है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। आयोजक कन्हैया यादव ने बताया कि आने वाले समय में ब्रज क्षेत्र का सबसे बड़ा क्रिएटर अवार्ड शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें 200 से अधिक क्रिएटर्स को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम में अभिनेता कृष्णलाल यादव, रवि परिहार, धर्म यादव, म्यूजिक डायरेक्टर हिमांशु राजपूत, गायक गौरव कुमार, साक्षी यादव, आयोजक टीम से निक्की यादव, कन्हैया कुमार, विष्णु राठौर, शिवम कुमार, देवेंद्र गुप्ता, नितिन गुप्ता, राज गुप्ता, पिंटू गुप्ता, अंजल यादव, सहित ब्रज क्षेत्र के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों सोशल मीडिया क्रिएटर्स व डिजिटल कलाकार उपस्थित रहे। रिपोर्ट: शिवम् कुमार गोस्वामी 151161313
