फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । 28 दिसंबर, 2025 कासगंज जिला ओलंपिक संघ के तत्वावधान में आयोजित 'जिला ओलंपिक खेलोत्सव 2025' के तहत रविवार को विभिन्न खेल मैदानों पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। शारदा जोहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय और प्रभु पार्क में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में जिले के उभरते खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. अंजना वशिष्ठ ने की। इस अवसर पर महासचिव डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, सह सचिव बृजेश यादव और कोषाध्यक्ष सुनील पहलवान विशेष रूप से उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह खेलोत्सव स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान कर रहा है।
प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में समन्वयक दक्ष यादव की मुख्य भूमिका रही। बैडमिंटन और शतरंज का संचालन प्रक्ष सिंह जादौन द्वारा किया गया, जबकि टेबल टेनिस की कमान अनय यादव ने संभाली। महाविद्यालय की प्रोफेसर भावना टिमल के निर्देशन में तान्या माहेश्वरी और समस्त स्टाफ ने व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने में सराहनीय योगदान दिया। मानसिक कौशल का प्रदर्शन ओपन वर्ग (बालक): मधुशील सक्सेना (प्रथम), अक्षांश सक्सेना (द्वितीय), शिवम ठाकुर (तृतीय), ओपन वर्ग (बालिका): दिव्या ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-17: ध्रुव विजेता रहे, अंडर-11: वर्ण माहेश्वरी ने बाजी मारी, बैडमिंटन अंडर-19 (बालक): शिवम (स्वर्ण), कुशाग्र (रजत), अस्मित (कांस्य), अंडर-15 (बालिका): आरुषि (स्वर्ण), दिया (रजत), आख्या (कांस्य),अंडर-13 (बालक): वर्ण माहेश्वरी ने यहाँ भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रस्साकशी : टीम वर्क की जीत,वहीं प्रभु पार्क में आयोजित रस्साकशी में जे.पी. स्कूल टीम (अंशु कुमार, अंकित, शिवम पुंधीर व अन्य) विजेता रही, जबकि जे.पी. स्कूल-2 की टीम उपविजेता घोषित की गई। टेबल टेनिस: सीनियर वर्ग में विशाल का दबदबा व सीनियर वर्ग में विशाल पुंधीर प्रथम और पुष्पेंद्र द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर-19 में मुकुंद सक्सेना और अंडर-17 में आयुष कुमार ने जीत दर्ज की। आयोजन समिति के अनुसार, 29 दिसंबर को प्रभु पार्क में जूडो (फाइनल), कुश्ती और आर्म रेसलिंग (पंजा लड़ाना) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। संबंधित खिलाड़ियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222


