फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । 27 दिसंबर, 2025 उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोहरे और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात निदेशालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज कासगंज पुलिस ने सघन चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया।एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर एएसपी सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने थाना सोरों क्षेत्र के न्योली शुगर मिल नगरिया में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियों, भैंसा बुग्गी और अन्य कमर्शियल वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए एवं वाहन चालकों को बताया गया कि रिफ्लेक्टर टेप की चमक से पीछे से आने वाले वाहनों को समय रहते चेतावनी मिल जाती है, जिससे संभावित टक्कर से बचा जा सकता है।
सुरक्षा उपायों के साथ-साथ पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कड़ा रुख अपनाया। अभियान के दौरान कुल 115 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई एवं कुल 1,78,500 रुपये का ऑनलाइन शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।
पुलिस टीम ने चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगामी 31 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
