फास्ट न्यूज इंडिया राजस्थान राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य रोज उपस्थित दर्ज कर गायब हो जाते हैं पढ़ाई वांछित गंगापुर सिटी राजकीय पीजी महाविद्यालय में एक शिक्षक के लगातार कॉलेज से अनुपस्थित रहने और विघार्थियों के कार्य प्रभावित होने के आरोपों को लेकर छात्र छात्राओं ने उपखण्ड कार्यालय परिसर में करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने बताया कि महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्यों आए दिन स्कूटी कार्य का बहाना बनाकर महाविद्यालय से गायब रहते हैं। आरोप है कि वे सुबह महाविद्यालय आकर उपस्थित दर्ज कर लेते हैं और फिर दिन भर अनुपस्थित रहते हैं।न तो नियमित कक्षाएं ले रहे हैं और न ही विघार्थियों की समस्याओं का ध्यान दिया जा रहा है। इस वजह से छात्राओं को स्कूटी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है, जबकि इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है। छात्रों का कहना है कि एक शिक्षक की लापरवाही का असर अन्य शिक्षकों पर भी पड़ रहा है, जिससे महाविद्यालय में अनुशासनहीनता बढ़ रही है और पढ़ाई का माहौल ख़राब हो रहा है इससे खासकर गरीब तबके के विधार्थियों को नुक़सान उठाना पड़ रहा है। आरोप लगाया है कि महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लंबे समय से ख़राब है और उन्हें ठीक नहीं कराया जा रहा , ताकि शिक्षको की अनुपस्थिति सामने न आ सके। धरना दे रहे विधार्थियों ने यह भी आरोप लगाया है कि संबंधित शिक्षक प्राचार्य और अन्य शिक्षकों पर दबाव बनाते हैं और एपीओ या निलंबित की धमनियां देते हैं। इससे महाविद्यालय प्रशासन भी कार्यवाही करने से बचाता रहा है। मामले पर एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर ने विधार्थियों को आश्वासन दिया है कि एक जनवरी तक स्कूटी से जुड़ी सभी समस्याओं का सामाधान कर वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदर्शन में पूजा कुमारी गुर्जर अंकुश सतेन्द्र शर्मा देवेन्द्र काजल बैरवा विनीता कुमारी बैरवा विनोद सैनी आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अखिल कुमार गुर्देनिया 151173909
