फास्ट न्यूज इंडिया राजस्थान वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के समीप गांव महमदपुर स्थित राधा नवल किशोर मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक आचार्य भवानी शंकर ने बताया कि 24 अवतार प्रसंग शुकदेव जन्म शुकदेव परीक्षीत संवाद एवं वराह अवतार की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा का शुभारंभ यजमान रामबाबू गुप्ता भगवान सहाय गुप्ता अशोक कुमार जिंदल और संतोष कुमार गुप्ता द्वारा श्रीमद् भागवत कथा पूजन के साथ किया गया। कथा श्रवण के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन के दौरान आकर्षक संजीव झांकियां सजाई गई तथा ड्रोन के माध्यम से पुष्प वर्षा कर भक्तिमय वातावरण बनाया गया। अखिल कुमार गुर्देनिया 151173909
