केलाखेड़ा। राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज केलाखेड़ा में शिक्षा, खेल, पंचायतीराज तथा युवा कल्याण विभाग के समन्वय से खेल महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक अरविंद पांडे ने फीता काटकर खेल महाकुंभ का विधिवत शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अपने संबोधन में विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। खेल महाकुंभ 2025 के अंतर्गत स्कूली बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग किया। इसके अलावा एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो और बैडमिंटन जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, खेल प्रशिक्षक, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। आयोजन के सफल संचालन में विद्यालय प्रशासन और खेल विभाग का विशेष योगदान रहा। विक्की सिंह 151127516
