बलिया। सिकन्दरपुर क्षेत्र में स्थित कठघरा बंसी बाजार आर.एस.एस गुरुकुल अकादमी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता आखिरी पांचवा शुक्रवार को समापन हो गया। वही बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता व मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ईश्वर दयाल मिश्रा तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह गुड्डू द्वारा अतिथियों गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देखकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करने के उपरांत मशाल प्रज्वलन तथा फीता काटकर की गई।
समापन दिवस पर विभिन्न वर्गों के बीच रोमांचक खेल मुकाबले आयोजित किए गए। कक्षा 10वीं ‘बी’ एवं कक्षा 9वीं ‘ए’ के बीच खेले गए खो-खो मुकाबले में कक्षा 10वीं ‘बी’ की टीम विजेता रही। वहीं कक्षा 12वीं ‘ए’ और कक्षा 9वीं ‘ए’ के बीच हुए वॉलीबॉल मुकाबले में कक्षा 12वीं ‘ए’ की टीम ने जीत दर्ज की। इसके अलावा कक्षा 10वीं और कक्षा 11वीं के बीच कबड्डी खेला गया मुकाबले में 10वीं की टीम विजेता रही। वहीं कक्षा 8वीं ‘बी’ और कक्षा 7वीं ‘बी’ के बीच खेले गए कबड्डी मुकाबले में कक्षा 8वीं ‘बी’ की टीम विजेता रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य ईश्वर दयाल मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने विजेता टीमों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के समय में बच्चों को मोबाइल गेम से दूरी बनाकर रखनी चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ आउटडोर खेलों में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। उन्होंने विद्यालय के शैक्षिक एवं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कोरोना काल में विद्यार्थियों की पूरी फीस माफ किए जाने जैसे निर्णयों के लिए विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह गुड्डू की विशेष रूप से प्रशंसा की।
समापन समारोह के दौरान दिग्विजय सिंह, हरिन्द्र सिंह, राम विलास सिंह, अजय कुमार सिंह, अशोक सिंह, सुनील राय सहित अन्य अतिथि भी विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन करुणानिधि तिवारी ने किया। रिपोट - अंगद कुमार 151004169
