राजस्थान बयाना- कस्बे के कचहरी रोड स्थित पुलिस थाने के सामने, विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंककर, नारेबाजी की गई।
प्रदर्शन से पूर्व सभी कार्यकर्ताओं गांधी चौक स्थित अंबेडकर पार्क में इकट्ठे हुए, यहां से रैली के रूप में कूचकर, बांग्लादेश विरोधी नारेबाजी करते हुए कचहरी रोड पर कोतवाली थाने के सामने कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंकते हुए, उसे पैरों से कुचलकर, प्रतीकात्मक विरोध व्यक्त किया। इस दौरान वहां से गुजरने वाले युवा भी भारी संख्या में इकट्ठे हो गए। उपस्थित सभी लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रहीं हिंसक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए, दीपू दास की हत्या की घोर निंदा की। और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक गोपाल सिंह राजावत सहित गौतम चौधरी, विष्णु जोशी, सिद्धार्थ राजावत, राजकुमार जोशी, अनूप भारद्वाज, लोकेश कौशिक, मनीष सोनी, रोहित मित्तल, चंद्रभान अधाना, विशाल उपाध्याय, अनिल पाराशर, जवाहर शर्मा, कुलदीप जंगम, मुकेश काका नहरौली, मृदुल खंडेलवाल, ब्रजेंद्र, सीताराम, भगवान स्वरूप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं युवा मौजूद रहे। कानून और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी रामगिलास गुर्जर, पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। देखे बयाना से हरिओम उपाध्याय की रिपोट
20251227125411603210463.mp4
20251227125424025787708.mp4
2025122712543444160187.mp4
