ब्लॉक परिसर में बन रहे, सभागार को घटिया निर्माण से जताया नाराजगी
गाजीपुर मरदह ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आज दिन शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला और जनचौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें जंगीपुर और जहुराबाद विधानसभा क्षेत्रों से आए , हजारों फरियादियों के बीच मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे । इस मौके पर मंत्री राजभर ने 130 लिखित शिकायतों को सुना और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निस्तारण केवल कागजों पर नहीं, बल्कि धरातल पर दिखना चाहिए । उन्होंने कहा, "मेरी प्राथमिकता ग्रामीण गरीबों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान है । इस कार्यक्रम में कासीमाबाद एसडीएम , तहसीलदार , डीपीआरओ रमेश चंद्र उपाध्याय , खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि त्रिपाठी समेत भाजपा और सुभासपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । वहीं मरदह ब्लॉक में निर्माणाधीन सभागार में भ्रष्टाचार का चल रहा खेल ! घटिया ईंटों से खड़ा किया जा रहा ढांचा ।
जो शासन द्वारा लाखों-करोड़ों की लागत से मरदह ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बनाए जा रहे , आधुनिक सभागार (ऑडिटोरियम) के निर्माण पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार और कार्यदायी संस्था द्वारा मानकों की अनदेखी की जा रही है । निर्माण स्थल पर पीले और कच्चे ईंटों का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है , साथ ही सीमेंट और बालू के मिश्रण में भी भारी अनियमितता की बात सामने आई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जांच नहीं हुई तो यह भवन भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में सरकारी तंत्र की उदासीनता मरीजों पर भारी पड़ रही है। पिछले छह महीनों से अस्पताल में एक्सरे मशीन उपलब्ध तो है, लेकिन इंस्टॉलेशन और तकनीशियन न होने की वजह से बंद पड़ी है । जबकि निजी सेंटरों पर 400 से 600 रुपये खर्च करने को मजबूर गरीब तीमारदारों में भारी आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मशीन शुरू नहीं की गई, तो वे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। अस्पताल प्रशासन इस मुद्दे पर फिलहाल तालमेल की कमी का हवाला दे रहा है । इस कार्यक्रम कें अंत में आयोजन प्रदीप प्रभाकर ने आए हुए, सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया । देखे गाजीपुर से सुजीत कुमार सिंह की रिपोट
बाईट - ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ।
बाईट - प्रदीप प्रभाकर (संयोजक) ।
20251226225702727405185.mp4
2025122622570903816466.mp4
20251226230327013524228.mp4 ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री
20251226230931721684441.mp4 प्रदीप प्रभाकर संयोजक
