राजस्थान बयाना। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के निर्देशानुसार व्यावसायिक शिक्षा के तहत, कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बयाना में अध्ययनरत, कक्षा 11 व 12वीं की छात्राओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिप के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आईटी विषय की 11वीं एवं 12वीं कक्षा की छात्राओं को अबेकस कंप्यूटर सेंटर गांधी चौक एवं गणपति एडवरटाइजिंग बयाना एवम् टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी की 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को टेस्टी फ्रेश रेस्टोरेंट बयाना में संबंधित कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें आईटी सेक्टर और टूरिज्म सेक्टर की बारीकियां समझाई जा रही हैं। इस मौके पर प्रशिक्षण स्थल पर छात्राओं के साथ विद्यालय स्टाफ से कौशल मित्र लक्ष्मी शर्मा, रेखा गुर्जर, प्रियंका राज, अखिलेश शर्मा गिरधर धाकड़ एवं सत्यनारायण शर्मा जी मौजूद रहे। देखे बयाना से हरिओम उपाध्याय की रिपोट
20251226222604107670723.mp4
20251226222620439871803.mp4
