-
दलसिंहसराय में अहिबरन जयंती को लेकर बरनवाल समाज की भव्य शोभा यात्रा
-
महाराजा अहिबरन जयंती पर शहर में गूंजी जयकारे, निकली भव्य शोभा यात्रा
-
बरनवाल समाज ने धूमधाम से मनाई अहिबरन जयंती, निकाली शोभा यात्रा
-
अहिबरन जयंती पर बरनवाल समाज का शक्ति प्रदर्शन, हजारों लोग हुए शामिल
बिहार दलसिंहसराय: शहर के मेन बाजार स्थित काली स्थान से शुक्रवार को महराजा अहिबरन जयंती के अवसर पर बरनवाल समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा का आयोजन बरनवाल संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार लाल एवं उपाध्यक्ष मनीष कुमार बरनवाल के नेतृत्व में किया गया।
शोभा यात्रा में घोड़ा, डीजे, बैंड-बाजा के साथ हजारों की संख्या में बरनवाल समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। पीले वस्त्र धारण किए, हाथों में झंडा लिए समाज के सभी वर्गों के लोग “महाराजा अहिबरन की जय”, “बरनवाल समाज एक हो”, “जय श्री राम” के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा शहर भक्तिमय माहौल में गूंज उठा।
यात्रा के दौरान काली स्थान, मालगोदाम रोड एवं मंगल साह चौक पर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा काली स्थान मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने महराजा अहिबरन के आदर्शों पर चलने और समाज में एकता बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह थी धेअपुरा से लालू यादव की रिपोट
20251226192001500626508.mp4
20251226192335124770353.mp4
