उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में विस्टा लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की द्वितीय वर्षगांठ समारोह जेपी गार्डन में बड़े ही भव्य और सफल तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी के सीएमडी मिस्टर मुजीब उल्लाह द्वारा राष्ट्रगान के साथ की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अलका महेश, डॉ. सुनीता आर्य एवं मिस इंडिया रेनू पचौरी मौजूद रहीं, जिन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स को रिवॉर्ड और सम्मान प्रदान किए।
कंपनी के सीएमडी मिस्टर मुजीब उल्लाह ने बताया कि इटावा जनपद की समा परवीन को एलिट डायरेक्टर बनने पर आईफोन एवं 1,50,000 का गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। वहीं एमेरल्ड डायरेक्टर्स को एक-एक बाइक, टोपाज डायरेक्टर्स को एक-एक लैपटॉप प्रदान किया गया।
इसके अलावा डायमंड डायरेक्टर्स कुलदीप कश्यप और राजेश कुशवाहा को 32 इंच की सैमसंग एलईडी टीवी देकर बैंड-बाजे के साथ मंच पर सम्मानित किया गया।
डायमंड डायरेक्टर कुलदीप कश्यप ने कहा कि विस्टा लाइफ केयर कंपनी का यह आयोजन सीएमडी मिस्टर मुजीब उल्लाह द्वारा इतने शानदार और यादगार तरीके से किया गया, जिसकी कल्पना वीएलसी परिवार ने कभी सपनों में भी नहीं की थी। कार्यक्रम के दौरान उत्साह, सम्मान और उपलब्धियों का माहौल देखने को मिला। देखिए इटावा से शिवम कुमार गोस्वामी की रिपोट 151161313
20251226163129779282846.mp4
20251226163150933641418.mp4
20251226163231304526285.mp4
