यूपी प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित टाटा शोरूम जीपी मोटर्स में टाटा सिएरा का नया अवतार लॉन्च हुआ है। 615 लीटर की बूट स्पेस और 29 किलोमीटर की माइलेज के साथ यह कॉन्पैक्ट एसयूवी रेंज में सबसे सफल गाड़ियों में से एक है।
टाटा मोटर्स के श्री जैन ने बताया कि टाटा सिएरा एसयूवी कंपैक्ट रेंज में सबसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आई है। इसकी शुरुआती बुकिंग में ही 1500 से ज्यादा गाड़ियां प्रयागराज में बुक हुई हैं।
फीचर्स:
- 229 किलोमीटर की टॉप स्पीड
- 29.3 किलोमीटर की माइलेज
- पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध
- सेफ्टी फीचर पर रेट टेप अवार्ड से नवाजा गया
- नवंबर 2025 में बेस्ट कार ऑफ द ईयर का खिताब मिला
*बुकिंग और प्रोडक्शन:*
- भारतवर्ष में अब तक 70000 गाड़ियां बुकिंग हो चुकी हैं
- शुरुआती लॉन्च में 35000 गाड़ियों को देने के लिए कंपनी तैयार
- जल्दी ही 10000 गाड़ी प्रतिमा के दर से प्रोडक्शन शुरू होगा। देखे यूपी सेंट्रल से मनोज सिंह की रिपोट
20251226095933364832012.mp4
20251226100021414824353.mp4
20251226100109284120661.mp4
20251226100119300274332.mp4
20251226100133753758266.mp4
20251226100558034477321.mp4
20251226100630527288247.mp4
20251226100810066718436.mp4
