फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा। जनपद इटावा में विस्टा लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की द्वितीय वर्षगांठ जेपी गार्डन में बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर पर कंपनी के सीएमडी मिस्टर मुजीब उल्लाह सर ने राष्ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया काफी संख्या में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अपना रिवॉर्ड मुख्य अतिथि डॉ अलका महेश डॉ सुनीता आर्य ब रेनू पचौरी मिस इंडिया से प्राप्त किया कंपनी के सीएमडी मिस्टर मुजीब उल्लाह सर ने बताया इटावा जनपद की समा परवीन को एलिट डायरेक्टर को आईफोन ऐक लाख पचास हजार रुपए का गिफ्ट दिया गया और एमेरल्ड डायरेक्टर को एक-एक बाइक देकर सम्मानित किया गया और टोपाज डायरेक्टर को एक-एक लैपटॉप देकर सम्मान किया गया और डायमंड डायरेक्टर कुलदीप कश्यप राजेश कुशवाहा जी को 32 इंची सैमसंग एलसीडी टीवी देकर बैंड बाजा के साथ मंच पर इनवाइट किया गया कुलदीप कश्यप जी ने बताया की विस्टा लाइफ कंपनी का इवेंट मिस्टर मुजीब उल्लाह सर ने इतना शानदार और जानदार तरीके से मनाया जिसकी कल्पना वीएलसी परिवार ने अपनी जिंदगी में कभी सपनों में भी नहीं सोचा होगा। रिपोर्ट - शिवम् कुमार गोस्वामी 151161313
