गाजीपुर । वाराणसी - सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10th MAMA ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप 2025 का समापन किया गया । इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 1330 बच्चों ने भाग लिया था । जिसमे उत्तर प्रदेश (प्रथम स्थान) , मध्य प्रदेश ( द्वितीय स्थान ) और बंगाल देश (तृतीय स्थान) प्राप्त किया । जिसमें गाज़ीपुर जिले के एस. पी. एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा मरदह के 33 बच्चों में 15 गोल्ड मैडल , 10 सिल्वर मैडल और 8 ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त करके गाज़ीपुर जिले को (प्रथम) स्थान दिलाया । जबकि इस खेल से गाज़ीपुर जिले में एस. पी. एस. इंग्लिश स्कूल चैंपियन बना । और ट्राफी अपने नाम करते हुए , अपने जिले सहित क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया । इस खेल में विद्यालय के बच्चों को सफलता हासिल होने पर सभी मेडलिस्ट बच्चों को स्कूल के (प्रबंधक) जिउत सिंह चौहान सहित (प्रधानाचार्य) अमित वर्मा ने मैडल और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया । इस कार्यक्रम के अंत में आये हुए , सभी अभिभावक महोदय को स्कूल के (चेयरमैन) अनिल चौहान ने अंगवस्त्र और उपहार देकर उनका सम्मान किये । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
