गाजीपुर । मरदह क्षेत्र में स्थित MRD पव्लिक स्कूल सेवठा सिंगेरा में आज क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय को क्रिसमस थीम पर खूबसूरती से सजाया गया था । जिसमें सभी बच्चों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया । बच्चों ने क्रिसमस ट्री , क्रिसमस हट , सजावटी सामान, घंटियां और हस्तशिल्प बनाए तथा उन्हें सजाया । इस कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा क्रिसमस भजन प्रस्तुत कर की गई । इस दौरान उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु मसीह को याद किया । वहीं कक्षा पीजी और आईकेजी के बच्चों के बीच एक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसी प्रकार , यूकेजी और पहली कक्षा के बच्चों ने भी नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया , जिसमें उन्होंने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी । इसी क्रम में कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता की थीम सुपरहीरो, फल, सब्जियां और जानवर रखी गई थी । इसका उद्देश्य बच्चों में इन विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें फल व सब्जियों का अधिक सेवन करने के लिए प्रेरित करना था । जबकि प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी और पांचवीं के बच्चों ने विजय प्राप्त की । वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर विद्यालय के (प्रबंधक) श्रीनाथ यादव ने सभी को बधाई दी । इस अवसर पर अजीत यादव (प्रिंसीपल) , सनोवर फिरदौस, मधु यादव, सबीना, सिमरन , शैलेश पांडेय, विपिन सिंह, नौशीन , शिबानी, हिमांशी, सना, सुमैया, आराध्या, तुबा, आयुषी, मिथिलेश, अरशद, वीरेंदर , अंकिता , मनोज , योगेश, माधुरी सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
