फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। सोरों थाना क्षेत्र के गांव नगला पीता से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव निवासी हरप्रसाद ने पड़ोसी युवक पर उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और घर में रखी नकदी व जेवरात ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
हरप्रसाद के अनुसार 16 दिसंबर की रात करीब 12 बजे गांव का ही रहने वाला प्रेमपाल पुत्र तोताराम उसकी पत्नी राधा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि पत्नी घर के बक्से में रखे 50 हजार रुपये नकद, तीन सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी की तोड़िया और एक मंगलसूत्र भी साथ ले गई। पीड़ित ने बताया कि सुबह जागने पर पत्नी कमरे से गायब मिली। बक्से की तलाश करने पर नकदी और जेवरात भी नहीं मिले। जब प्रेमपाल के घर जाकर जानकारी की गई तो वह भी घर से गायब मिला। इसके बाद प्रेमपाल के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिा की गई, लेकिन फोन नहीं उठा। हरप्रसाद का कहना है कि जब वह प्रेमपाल के पिता तोताराम के घर शिकायत लेकर गया, तो वहां तोताराम, उसकी पत्नी सुनीता और बसंतनगर से आया ममेरा भाई पिंटू मौजूद था। आरोप है कि इन लोगों ने कहा कि राधा उनके चंगुल में है और यदि किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की गई तो जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाना प्रभारी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
