फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। सोरों पुलिस ने ऑपरेशन जागृति फेज-5.0 के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम हुई पांच वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्ची के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं आमजन ने पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
पुलिस के अनुसार 23 दिसंबर को कस्बा सोरों के मोहल्ला पजाया निवासी सुनीता पत्नी राजेंद्र ने अपनी पांच वर्षीय पुत्री प्राची के गुम हो जाने की सूचना थाना सोरों पर दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और तलाश अभियान शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को कस्बा सोरों क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्ची की सकुशल बरामदगी के बाद उसे उसकी मां और परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार गंगा प्रसाद के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी आँचल चौहान के पर्यवेक्षण में की गई। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक गोपाल सिंह, उप निरीक्षक सुमित त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह और महिला कांस्टेबल जानकी शामिल रहीं। पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशील कार्यशैली की आमजन द्वारा भूर-भूर प्रशंसा की जा रही है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
