जमीन जबरदस्ती कब्जा करने का लगाया आरोप
वाराणसी । मालती देवी पत्नी स्व.भग्गन सोनकर निवासिनी ग्राम पैगम्बरपुर/रूप्पनपुर, थाना सारनाथ, वाराणसी की है व अनुसूचित जाति की है मालती देवी ने बताया की बताया कि दिनांक 07.12.2025 ई० को समय लगभग डेढ़ बजे दिन की है। प्रार्थिनी अपने आराजी नम्बर 87/1 पर लगे हुए पेड़ पौधों की देखभाल कर रही थी तभी विजय कुमार मौर्य पुत्र कमला प्रसाद मौर्य निवासी ग्राम कोईरांव चांव थाना शिवपुर जनपद वाराणसी अपने नाजायज मंसूबे को कामयाब करने के नियत से प्रार्थिनी को उसके आराजी नम्बर 87/1 मकान नम्बर 20/21-1-के0 पर अपने अपराधी किस्म के साथियों के साथ लाठी डंडा, लोहे की राड, वगैरह लेकर करीब 20-25 लोग जिसमें से अधिवक्ता का लिवास पहनकर काली कोट पहने हुए थे सभी एक राय होकर सरेआम प्रार्थिनी को खटिक साली कहते हुए उक्त विजय कुमार मौर्य ने धक्का देकर गिरा दिया और प्रार्थिनी के सम्पत्ति पर लगे हुए गेट का ताला तोड़कर सम्पत्ति पर निर्मित लगभग 8 फीट उंची दिवार को गिरा दिया उक्त सभी सरेआम लाठी डंडा व लोहे के राड से लैस होकर लगभग 40 मिनट तक नग्न ताण्डव करते रहे जिससे आस पास के लोगों में दहशत व भय का माहौल व्याप्त हो गया है प्रार्थिनी व उसकी बहू गुंजा देवी, पुत्री प्रमिला देवी, पौत्री सुदिक्षा नाबालिग को भी लात जूता, थप्पड़ से बूरी तरह मारा पीटा और विजय कुमार मौर्य ने प्रार्थिनी के परिवार के महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व सरेआम बेइज्जत करने के नियत से अश्लील हरकते किया। प्रार्थिनी व उसके परिवार के साथ घटित घटना स्थल पर लगे हुए सी०सी० कैमरे में रिकार्ड है। प्रार्थिनी ने घटना की तत्काल सूचना 112 नम्बर व 1090 पर पुलिस का दिया लेकिन अभियुक्तगण के दबाव व प्रभाव में किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई प्रार्थिनी दलित महिला विजय कुमार मौर्य व उसके संगठित गिरोह के लोगों के अपराध के शिकार होकर न्याय के लिए भटक रही है व सम्पत्ति के सम्बन्ध में सिविल वाद विगत कई वर्षों से विचाराधीन है जिसकी अवज्ञा व अवमानना कर उक्त अपराधिक कृत्य किया गया है। मालती देवी ने अपने परिजनों के साथ घटित घटना के सी०सी० फुटेज को दृष्टिगत रखते हुए अविलम्ब मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त विजय कुमार मौर्य व उसके गिरोह के अपराधिक तत्वों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष सारनाथ वाराणसी को आदेशित करने की मांग की। रविन्द्र गुप्ता 151009219
