वाराणसी । गांधी मेमोरियल स्कूल ने सफारी - एक आनंददायक यात्रा का भव्य आयोजन किया। इस यात्रा में छात्रों ने मार्कंडेय मंदिर और गोमती गंगा संगम तीर जैसे पवित्र स्थानों का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने वाराणसी सर्कल के वन विभाग के महान प्रकृति प्रेमी डॉल्फिन मित्र प्रयोदित सर के मार्गदर्शन में डॉल्फिन और साइबेरियन क्रेन देखीं। इसके बाद छात्रों ने सुंदर गंगा तीर डॉल्फिन केंद्र धकवा का दौरा किया और फिर सारनाथ चिड़ियाघर गए, जहाँ वन अधिकारियों के मार्गदर्शन में उन्होंने विभिन्न जानवरों के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। सारनाथ परिसर में वाराणसी सर्कल के आईएफएस डॉ. रवि कुमार सिंह सर ने छात्रों को वन, वन्यजीव संरक्षण, जानवरों के दर्शन और दर्शनीय स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और प्रत्येक छात्र को प्रकृति प्रेमी का प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह ज्ञानवर्धक यात्रा हमेशा सभी के लिए सुलभ रहने की आशा है। स्कूल प्रबंधक अभिजीत सिंह जी, स्कूल अधीक्षक अंजली उपाध्याय और कई अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस पूरे आयोजन में डॉ. राजेश श्रीवास्तव (वेस इंडिया) ने निर्देशक, आयोजक और महत्वपूर्ण मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। रविन्द्र गुप्ता 151009219
