आगरा। दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार शाम कस्बा के नयापुरा में पड़ोसियों में आपसी कहासुनी को लेकर हुए विवाद में झगड़ा हो गया था। जिसमें मोहिनी ने तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे उसके पति विजय पाण्डेय, जेठ डम्बर पांडेय भतीजे आलोक और आर्यन घर पर बैठें थे।तभी पुरानी रंजिश के कारण पड़ोसी राजेश, राकेश, राजवीर, बिष्णु, निखिल , चेतन, भोलू, निखिल, विक्की, मुन्नी समेत तीन अज्ञात ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें डम्बर पांडेय बुरी तरह घायल हो गये।जिनका आगरा में उपचार चल रहा है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं दूसरे पक्ष से विजय पाण्डेय, डम्बर , रामकुमार , आलोक, आर्यन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक पिनाहट मनोज कुमार ने बताया कि दोनों ओर मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोट - रामनिवास 151112186
