पिछोर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत छात्राओं के लिए एक विशेष अतिथि व्याख्यान (Guest Lecture) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल सिखाना था।
विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
विद्यालय में संचालित दो प्रमुख ट्रेडों के लिए विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था:
ब्यूटी एंड वेलनेस: ब्यूटी थेरेपिस्ट कुमकुम कोली ने छात्राओं को 'नेल्स डेकोरेशन और केयर' की बारीकियां सिखाईं। उन्होंने बताया कि ब्यूटी थेरेपी के क्षेत्र में कैसे अपना भविष्य बनाया जा सकता है। खास बात यह है कि कुमकुम इसी विद्यालय की पूर्व छात्रा रही हैं।
हेल्थकेयर: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) श्रीमती रिंका लोधी ने छात्राओं को स्वास्थ्य और टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रिंका लोधी पूर्व में इसी स्कूल में हेल्थकेयर शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।
हुई शंकाओं का समाधान
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने विशेषज्ञों से कई सवाल पूछे, जिनका अतिथियों ने सहजता से जवाब दिया। विशेषज्ञों ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा न केवल कौशल सिखाती है, बल्कि छात्राओं में आत्मनिर्भर बनने और खुद का व्यवसाय शुरू करने का आत्मविश्वास भी जगाती है।
इनकी रही उपस्थिति
यह आयोजन प्राचार्य विजय राम लोधी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा के नोडल अधिकारी शिशुपाल लोधी और शिक्षिका रेशमा बानो सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर राजू जाटव पिछोर
