फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी एटा l उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में जमीनी विवाद और दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मारहरा क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर निवासी एक गरीब किसान दयाराम ने स्थानीय जमीन पर अपनी पुश्तैनी जमीन हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। न्याय न मिलने से हताश पीड़ित ने अब प्रशासन के सामने बच्चों समेत आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
पीड़ित दयाराम पुत्र प्रेमराज के अनुसार, मारहरा-मोहनपुरा मार्ग पर स्थित उनकी पुश्तैनी जमीन पर वे लंबे समय से खेती कर रहे हैं। आरोप है कि ग्राम पंचायत अहमदनगर निवासी ज्योति राजपूत के पति भरत राजपूत, अपनी प्रधानी का रौब दिखाते हुए इस जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं।
पीड़ित का कहना है कि भरत राजपूत अक्सर रिवाल्वर लेकर घूमता है और उसे डराता-धमकाता है। दयाराम ने आरोप लगाया कि "दबंग ने मेरे कान पर रिवाल्वर सटाकर जमीन का हिस्सा देने का दबाव बनाया और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। गरीब और मजदूर होने के कारण मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।"
पीड़ित दयाराम ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल, डीजीपी, आईजी, डीआईजी और जिला प्रशासन (डीएम/एसडीएम) को कई बार प्रार्थना पत्र दिए हैं। सूत्रों का दावा है कि इस मामले में कुछ स्थानीय सफेदपोश नेताओं का भी दबंगों को संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन मामले में ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं।
मीडिया के सामने अपनी व्यथा सुनाते हुए दयाराम भावुक हो गए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि उनकी पुश्तैनी जमीन छीनी गई, तो उनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं बचेगा। ऐसी स्थिति में वे अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ पुलिस प्रशासन के सामने पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर लेंगे।अब देखना यह है कि इस गंभीर चेतावनी के बाद क्या जिला प्रशासन और एटा पुलिस हरकत में आती है या किसी अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
