फास्ट न्यूज़ इंडिया मप्र जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद श्रीमति आकांक्षा बेछोटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी व उनकी टीम के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में अवैध क्रिया कलाप व सम्पत्ति संबंधी अपराधियों के विरूध्द कडी कार्यवाही की जा रही है। थाना क्षेत्र से विगत दिनो हुए पवन चक्की के तार चोरी व इक्को कार क्रमांक- MP-20 CH-5486 के आरोपीगण को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कि है। दिनांक 20.11.2025 को थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी व टीम व्दारा अपराध क्रमांक- 465/2025 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी गई एक मारुति सुजुकी कंपनी की इक्को कार को दबिश देकर जंगल से बरामद किया था। उक्त समय आरोपीगण मौके से फरार हो गए थे। उक्त आरोपीगण द्वारा ही ग्राम रुणिजा स्थित पवन चक्की से तार चोरी किए गए थे। जिस पर थाना भाटपचलाना पर अपराध क्रमांक 474/25 धारा-303 (2) बीएनएस का पंजीबद्द कर पतारसी करते दिनांक 23.12.25 को आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। घटना का संक्षिप्त विवरण थाना भाटपचलाना पर दिनांक 14.11.2025 को फरियादी हीरालाल पिता रमेश उर्फ रामेश्वर डोडिया निवासी ग्राम सुरेल ने रिपोर्ट किया कि मेरे पास एक मारुति सुजुकी कंपनी की इक्को कार है जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP-20 CH-5486 को घर के बाहर से अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए है। रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 465/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबध्द कर दौराने विवेचना आरोपी व चोरी गई कार की तलाश विडियो फुटेज व तकनीकी आधार पर ताल नागदा तरफ लगातार कि गई।सुचना पर दबिश देते आरोपीगण उक्त कार को जंगल में छोडकर फरार हो गए थे। उक्त आरोपीगण द्वारा ही ग्राम रुणिजा स्थित पवन चक्की से तार चोरी किए गए थे। जिस पर थाना भाटपचलाना पर अपराध क्रमांक 474/25 धारा-303 (2) बीएनएस का पंजीबद्द कर पतारसी करते दिनांक 23.12.25 को आरोपीगण 1. भुरालाल पिता सुरज डिण्डोर जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरिया थाना बडी सरवन जिला रतलाम, 2. कालु पिता सुनिल डिण्डोर जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मोंगथली थाना गढी जिला बाँसवाडा राजस्थान, 3. रकमलाल पिता मनोहर चरपोटा जाति भील उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बोरदा थाना बडी सरवन जिला रतलाम, 4. सुनील पिता मांग्या उर्फ मांगीलाल चरपोटा जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खुंटडिया थाना दानपुर जिला बाँसवाडा राजस्थान, 5. केसू उर्फ कृष्णा पिता देवा मईडा जाति भील उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बोरदा थाना सरवन जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण आदतन अपराधी है। जिनके विरुद्द कई अपराध पंजीबद्द है।। अपराध सदर में प्रयुक्त मश्रुका को जप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका- उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी, उनि केएल मचार, सउनि वरसिह चरपोटा, प्रधान आर. शैलेन्द्रसिह, प्रआर. पुष्पराजसिहं, आर. जीवन जाट, आर. सुनील चौधरी, आर. मुकेश नागर। राकेश सेन 151159343
