फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। माननीय उच्च न्यायालय और जिलाधिकारी के कड़े निर्देशों के अनुपालन में तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरीराई में लंबे समय से सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासनिक टीम ने ग्राम बरीराई के खसरा संख्या 1217 क पर दबिश दी, जहाँ 0.403 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। राजस्व टीम ने मौके पर पहुँचकर सभी बाधाओं को हटाते हुए उक्त भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराकर सरकारी कब्जे में ले लिया है।
इनकी रही मौजूदगी
कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम मुस्तैद रही, जिसमें मुख्य रूप से राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार और राजस्व उपनिरीक्षक मंजू बिष्ट शामिल रहे। तहसील प्रशासन के अनुसार, सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस प्रकार के चिन्हित स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। शाहनूर अली 151045804

