घोसी मऊ। दिनांक 24 दिसम्बर 2025 को समाजवादी पार्टी का डी0 एस0 एस 0 महा विद्यालय दादनपुर अहिरौली घोसी मऊ में समाजवादी पार्टी की एस0 आई 0 आर 0 से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। जिला मऊ और बलिया के समाजवादी पार्टी के प्रभारी अमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में व दूधनाथ यादव जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का बुथवार क्रमवार समीक्षा की गई ।
यह समीक्षा बैठक घोसी विधानसभा 354 में पूर्व विधायक स्व0 सुधाकर सिंह की स्वर्गवास होने के फलस्वरुप खाली सीट पर होने वाले चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए समीक्षा बैठक की गई। जिसमें हर बूथ के सेक्टर प्रभारी उपस्थित थे। एस आई आर में छूटे हुए नामो को क्रम बार जुड़वाने के लिए निर्देश दिए गए।
समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश सिंह द्वारा स्वर्गीय सुधाकर सिंह के पूर्ण तिथि पर आए हुए थे। घोषणा में श्री सूर जीत सिंह को टिकट देने का जो निर्णय लिया गया उसी के क्रम में यह समीक्षा बैठक की गई है।
बैठक में श्री लालचंद यादव विधानसभा अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सीताराम कुशवाहा संतोष कुमार यादव सुधाकर यादव आदि उपस्थित थे। रिपोट - कोमल प्रसाद 151172378

20251224171652472302667.mp4
20251224171809085740252.mp4
