फास्ट न्यूज़ इंडिया मप्र पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन मे जिले मे बिना लायसेंस एवं दस्तावेजो के ऑटो चालको की चैकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार कस्बा बडनगर में संचालित समस्त ऑटो चालको को नम्बर आबंटित किये गये ।
पुलिस कार्यवाही
दिनांक 22.12.2025 को थाना बडनगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशो के पालन में कस्बा बडनगर में संचालित ऑटो एवं ई-रिक्शा चालको के दस्तावेजो का निरीक्षण किया गया बाद दस्तावेज पूर्ण होने पर थाने से ऑटो एवं ई-रिक्शा को क्रमानुसार नम्बर आबंटित किये गये । निरीक्षण के दौरान जिन ऑटो या ई-रिक्शा के दस्तावेज पूर्ण नही पाये गये उन्हे अपने अपने ऑटो एवं ई-रिक्शा के दस्तावेज तीन दिवस में पूर्ण कर थाने से अपने ऑटो एवं ई-रिक्शा के नम्बर प्राप्त करने की हिदायत दी गई एवं बताया गया की जिन ऑटो या ई-रिक्शा में थाने से आबंटित नम्बर नही लगाये जायेंगे उनका कस्बा बडनगर में परिचालन नही हो राकेश सेन 151159343
