फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र आज दिनांक 24/12/2025 को वाराणसी मंडल में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कंपोज़िट विद्यालय सोनबरसा के छात्र शशिप्रकाश सोनकर के वाराणसी मंडल में तृतीय पुरस्कार (कांश्य पदक )प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सविता सक्सेना ने बच्चे को ट्रैक शूट और शूज़ देकर उसका उत्साहवर्धन किया । शशिप्रकाश ने विगत दिनों लंबी कूद में ब्लाक और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था । मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री और विद्यालय परिवार ने बच्चे को भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दिया । खेल प्रशिक्षक अवनीश पाठक ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के प्रत्येक बच्चे में अविवश्नीय प्रतिभा छुपी हुई है जो उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से उभर कर सामने आती है ।नियमित अभ्यास से बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुक्ति नारायण मौर्य ने अपने हाथो से पुरस्कार राशि सौपा । कार्यक्रम का संचालन अवनीश पाठक ने किया । उक्त अवसर पर सविता सक्सेना,प्रीति शुक्ला,आशा यादव,पल्लवी,संध्या,सुधा,नीलम,हनुमान राजेश अध्यापक अध्यापिका सहीत अभिभावक बच्चे और ग्रामीण मौजूद रहे। लईक आफताब 151166686
