चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय किसान दिवस कार्यक्रम इटियाथोक के पूरे वसालत ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ। इटियाथोक/गोंडा
पानी संस्थान के अंतर्गत कार्बन किसान कनेक्ट परियोजना के तहत राष्ट्रीय किसान दिवस कृषक गोष्ठी के द्वारा आयोजन कर मनाया गया जिसमें 100+ किसानों ने प्रतिभाग किया और खेती संबंधित तकनिकी के बारे में जाना और शपथ लिया कि पराली नहीं जलाएंगे बल्कि उसको मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे जिससे हमारी मिट्टी की उर्वरता बचा के रहें साथ की रासायनिक खाद के जगह पर जैविक खाद का प्रयोग किया जाएगा।
पानी संस्थान के इटियाथोक ब्लॉक समन्वयक कपीश जायसवाल जी द्वारा पानी संस्थान के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय किसान दिवस की थीम के साथ किसानों को तकनीकी विधि से खेती करने और लाभ उठाने हेतु जागरूक किया साथ में उपस्थित एरिया कोऑर्डिनेटर अजय सिंह, आदित्य यादव जी ने कार्बन उत्सर्जन को लेकर किसान को जागरूक किया और कार्बन क्रेडिट संबंधित परियोजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया गया।जिसमें उपस्थित सुधांजलि शुक्ला , अनीता वर्मा ,सुमन मौर्या, सुभाष चौरसिया, अमरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस कार्यक्रम में लोगो को मिट्टी की उपयोगिता बताते हुए जागरूक करने का काम किया ।
पानी संस्थान द्वारा और कुछ किसान द्वारा समझा कर लोगों को बताया गया कि सुपर सीडर मशीन, जीरो टिलेज मशीन द्वारा गेहूं , सरसों ,मसूर ,धान , सोलर पंप, स्प्रिंकलर इत्यादि की बुवाई भी इस तकनीकी से करने के फायदे और लागत में कमी और पानी की बचत करते हुए हम उत्पादकता बढ़ा सकते हैं और इसको अपना भी रहे है जिसमें कई किसान भाईयों ने इस तकनीकी का फायदा उठा कर लाभ ले रहे है।
समापन के दौरान सभी किसान भाईयों को प्रश्न पूछकर सब्जी का बीज वितरित किया गया। रिपोर्ट पवन कुमार द्विवेदी 151051049
