सिकन्दरपुर, बलिया।। कठघरा बंशी बाजार स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को खेल भावना और उत्साह चरम पर रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन कक्षा छह से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ दौड़ लगाई। वहीं कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता खेली गई, जिसमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा कक्षा शिशु से यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए जलेबी रेस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की मासूमियत और उत्साह ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक रहे। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास का सशक्त माध्यम हैं। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम भावना और लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है, जो विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखती है। उन्होंने विद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के परीक्षा प्रभारी आलोक पांडे रहे, जिन्होंने सभी प्रतियोगिताओं को व्यवस्थित एवं सफल ढंग से संपन्न कराया। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक प्रवीण यादव द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह गुड्डू सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। बता दें कि चार दिवसीय इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आगामी दिनों में विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। रिपोट - अंगद कुमार 151004169
