गाजीपुर । बिरनो आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा के अंतर्गत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के (उत्तराधिकारी ) संत पंकज जी महाराज का सघन सत्संग भ्रमण जारी है । इसी क्रम में वह थाना बिरनो क्षेत्र के विकास खंड मरदह अंतर्गत ग्राम मच्छरताली (रमदोपुर) पहुंचे । जहां भव्य सत्संग समारोह का आयोजन किया गया । इस सत्संग समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े । जबकि सत्संग को संबोधित करते हुए , संत पंकज जी महाराज ने मानव शरीर की दुर्लभता पर प्रकाश डालते हुए , कहा कि यह शरीर पूर्व जन्मों के शुभ कर्मों और संत कृपा से प्राप्त होता है । इसे व्यर्थ न गंवाकर ईश्वर भक्ति और सत्संग में लगाना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रभु घट-घट में विराजमान हैं । और मनुष्य के विचारों को परखते हैं । जिसे सच्चे मन से ईश्वर प्राप्ति की चाह होती है , उसे सत्संत और सतगुरु अवश्य मिलते हैं । उन्होंने बताया कि सतगुरु मिलने पर सुरत-शब्द योग (नाम योग) का मार्ग प्राप्त होता है , जिससे आत्मा देववाणी और अनहद नाद से जुड़ती है तथा गुरु की शक्ति का अनुभव होता है । संत पंकज जी महाराज ने कहा कि चरित्र ही मानव जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है , इसके बिना जीवन का कोई मूल्य नहीं । उन्होंने सामाजिक सौहार्द , समरसता और सदाचार को समय की आवश्यकता बताया । जबकि युवाओं को नशा और मांसाहार से दूर रहने का आह्वान करते हुए , संत पंकज जी महाराज ने कहा कि समाज में बढ़ता नशा , शराब और मांसाहार हिंसा व अपराध को जन्म दे रहा है । भौतिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा को भी अपनाना जरूरी है । उन्होंने विश्व की वर्तमान परिस्थितियों पर चिंता जताते हुए , बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की भविष्यवाणियों का उल्लेख किया । और कहा कि ऐसे संकटपूर्ण समय में ईश्वर भजन और सत्संग ही मानवता का रक्षक मार्ग है । इस कार्यक्रम में संस्था के (महामंत्री) बाबूराम, मथुरा आश्रम के (प्रबंधक) संतराम चौधरी , बिहार प्रदेश (अध्यक्ष) मृत्युंजय झा तथा राष्ट्रीय उपदेशक राजेश ने भी विचार रखे । जबकि वक्ताओं ने बताया कि बाबा जयगुरुदेव जी महाराज द्वारा प्रतिपादित शाकाहार , सदाचार और मद्यनिषेध के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अवसर पर आयोजक हरिहर सिंह यादव , डॉ. उमाशंकर यादव , संजय सिंह यादव , लाखेन्द्र यादव , राजेश यादव , गोविंद यादव , चंद्रशेखर , रामराजपाल , चिंता देवी , रीता देवी , अंगद पाल , बीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
