यूपी प्रतापगढ़। भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से “कुशल मंगल खुशहाली, आपकी ख़्याल हमारा” कार्यक्रम के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भंगवा चुंगी ट्रांसपोर्ट एरिया में किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आल मोटर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष पांडेय द्वारा ब्लड प्रेशर जांच कर कार्यक्रम की शुरुआत करके किया गया। शिविर में डॉक्टर एजाज अहमद, डॉ. नितीश कुमार पांडेय एवं फार्मासिस्ट दीदार अहमद ने सैकड़ों मरीजों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच की तथा जांच के अनुसार निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट एरिया के ड्राइवर एवं मिस्त्री उपस्थित हुए और उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि इस प्रकार का स्वास्थ्य शिविर हर माह आयोजित किया जाना चाहिए ताकि वे स्वस्थ रह सकें। ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष ने भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा ड्राइवरों एवं मिस्त्रियों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किए जाने को सराहनीय बताया और इसे उनके लिए बेहद लाभकारी बताया। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20251222175923115166164.mp4
2025122217593022467438.mp4
20251222175936662368501.mp4
20251222175951460573132.mp4
20251222175959757127030.mp4