खबर गाजीपुर जिले से है । जहां बिरनो थाना क्षेत्र के ब्लॉक से कुछ ही दूरी पर स्थित आर्यन हॉस्पिटल में आज दिन सोमवार को उस समय अफरा- तफरी मच गई । जब अस्पताल की दूसरी मंजिल से एक स्टाफ नर्स के गिरने की सूचना मिली । जबकि घटना की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई । ग्रामिणो की सूचना पर पहुंची बिरनो पुलिस ने घायल नर्स को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया । जहां हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया । इस घायल नर्स के भाई ने पुलिस को दी गई , तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं । उनका कहना है कि उनकी बहन करीब एक माह से आर्यन हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्यरत थी और अस्पताल परिसर में ही रहती थी । जबकि रविवार को उन्हें बताया गया कि वह छत से गिर गई है । अस्पताल पहुंचने पर कर्मचारियों ने बताया कि घटना के समय नर्स और डॉक्टर दूसरी मंजिल पर थे । और किसी को ऊपर जाने से रोका जा रहा था । परिजनों का आरोप है कि कुछ देर बाद रोने की आवाज सुनकर लोग पीछे पहुंचे, जहां नर्स नीचे गिरी पड़ी थी। भाई ने आशंका जताई है कि डॉक्टर ने जानबूझकर उनकी बहन को नीचे फेंका है । नर्स शादियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताई जा रही है ।
इस मामले में (थानाध्यक्ष) अजय कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिल गई है , और जांच जारी है । वहीं अस्पताल के बोर्ड पर डॉक्टरों के नाम न होने और अन्य इश्तेहार लगे होने से भी सवाल खड़े हो रहे । देखे गाजीपुर से सुजीत कुमार सिंह की रिपोट
बाईट - स्टाफ नर्स
20251222140328961521786.mp4
20251222140345751318524.mp4
20251222140459722503628.mp4
20251222140647764108588.mp4
