EPaper Join LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

वालीबाल प्रतियोगिता के पहले दिन रसूलपुर की टीमगैरवाह को पराजित कर जीता खिताब
  • 151115231 - DILEEP KUMAR YADAV 22 55
    21 Dec 2025 19:12 PM



खुटहन (जौनपुर)21 दिसंबर गजराज सिंह इंटर कालेज जमुनिया में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय डे- नाइट वालीबाल प्रतियोगिता में पहले दिवस पर राम आधार इंटर कालेज रसूलपुर की टीम ने गैरवाह को दो एक से शिकस्त देकर फाइनल का मुकाबला अपने नाम कर लिया। आयोजक उदयभान मौर्य युबी भैया ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

प्रतियोगिता में उक्त दोनों टीमों के अलावा जौनपुर जिले की टीडी कालेज, डेहरी, केराकत, चोरसंड, तिसौली, गंगापुर, शाहगंज, पिलकिछा और बबुरा तथा आजमगढ़ जिले की बीनापारा, कटौली की टीमों ने हिस्सा लिया। बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले पर आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में गैरवाह की टीम ने बीनापारा आजमगढ़ को तथा रसूलपुर की टीम ने दनियाल क्लब आजमगढ़ को पराजित कर फाइनल में जगह पक्की कर लिया। देर रात हो जाने के साथ साथ हाड़ कंपाती ठंड की वजह से आधी रात बाद खेल रोक दिया गया। दूसरे‌ दिन रविवार को पहले दिवस के फाइनल का पहला मुकाबला रसूलपुर और गैरवाह के बीच खेला गया। दोनों के बीच हुए कांटे की टक्कर में पहला और तीसरा मैच दो- दो प्वाइंट से जीतकर रसूलपुर विजेता बन गई। गैरवाह के खिलाड़ी मोहम्मद फहाद को मैन ऑफ द सीरीज तथा रसूलपुर की टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

 

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रबंधक संजय सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि खेल से जहां शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है, वहीं आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा भी मिलता है। प्रतियोगिता के निर्णायक अंशुमान सिंह,लालप्रताप यादव, बाबूलाल और दानिश खां तथा कमेंट्री विकास सिंह, धर्मेन्द्र यादव, सुभाष चन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर अवनीश सिंह गुरुजी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश चन्द्र तिवारी, उमेश सिंह, प्रधान संतलाल सोनी, महेंद्र मौर्य, बसन्त लाल मौर्य,फुर्सत राम , विजय बहादुर यादव, इमरान, ठाकुर प्रसाद तिवारी, दिनेश कुमार सिंह,रवि यादव, राजेश मौर्य,राम मिलन तिवारी, सुन्दरम सोनी, तारेष सोनी,विनय यादव,जोरी यादव, शिवराज, रवी यादव आदि मौजूद रहे। आयोजक उदयभान मौर्या युबी भैया ने आगंतुकों का स्वागत किया। रिपोट - दिलीप कुमार यादव 151115231



Subscriber

188426

No. of Visitors

FastMail

VARANASI - यूजीसी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू, काशी में छात्रों और विभिन्न संगठनों ने दी चेतावनी     Sonbhadra - यूजीसी की नीतियों के खिलाफ सवर्ण आर्मी का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध     बुलंदशहर - डिलीवरी के दौरान नवजात की गर्दन हुई धड़ से अलग, मां के गर्भाशय में ही रह गया गला     BALLIA - सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए निकला था युवक, पेड़ से लटकता मिला शव     VARANASI - नेपाल भागने की फिराक में था विकास सिंह नरवे