फास्ट न्यूज इंडिया राजस्थान गंगापुर सिटी नगर परिषद सभागार में सभापति शिवरतन अग्रवाल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। इसमें उपसभापति वीरू पुजारी उप जिला कलेक्टर और कार्यवाहक आयुक्त बृजेन्द्र मीणा सहायक अभियंता तरूण जैन आदि उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत नगर परिषद में बोर्ड के सफल 05 बर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में सभी पार्षदों के अभिनन्दन के साथ हुई। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि 05 साल पूरे हुएं इस बीच जनता के बीच रहकर उनकी आवाज को उठाया हालांकि एक बर्ष से अधिक कोरोना में बीता लेकिन सभी के सहयोग से हरसंभव विकास किया। शहर में 17 हाई मास्क लाइटें लगाई हायर सेकंडरी का पार्क दशहरा शास्त्री मैदान का पार्क हो या फिर भरतसिंह का पार्क हो सभी में विभिन्न संगठनों के माध्यम से विकास हुआ।हाल ही करीब 2.80 करोड़ रुपए नाजिम वाले तालाब पर विकास के लिए स्वीकृत हुए हैं।कुशाललेक के लिए और उदेई मोड़ से तहसील तक सड़क के लिए भी करोड़ों रूपए स्वीकृत हुए हैं। पार्षद गोविन्द पाराशर ने अटल बिहारी वाजपेई की कविता प्रस्तुत कर सदन में देशभक्ति का जोश जगा दिया।धनसिह मावई ने बताया कि कार्यकाल भले ही समाप्त हो गया, लेकिन वाडो में शेष अधूरे काम पूरे होने चाहिए।मदन पचौरी ने बोर्ड बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति को अनिवार्य बताया। कृष्ण कुमार गोयल ने भी अधूरे कामों को पूरा करने के साथ बताया कि अब प्रशासन ही नगर परिषद में जनता के कामों को पूरा करवाएं। पार्षद मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि प्रतिपक्ष कमजोर रहा, इसके चलते विकास कम हुए इस दौरान पार्षद मदन पचौरी ने इसका विरोध जताया बताया कि विपक्ष कमजोर नहीं रहा। पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता देवी नरूका ने खाटूश्यामजी सड़क की मांग की जिस पर सभापति ने बताया कि सड़क स्वीकृत हो चुकी है, काम शुरू हो जाएगा उपसभापति वीरू पुजारी ने पुरानी नगर पालिका भवन में बने गणेश मंदिर को पुनः स्थापित करने और जमीन विकास कार्य में लेने की बात कही ओमी कटारिया ने उसके निष्कासन की बात को ग़लत बताया।वे बैठक में है। इस दौरान गौरव मंगल नीरज दीक्षित नीरू यादव महेश कटारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विचार रखते हुए नगर परिषद के पांच साल के उसके बेमिसाल कार्यकाल को सराहा। अखिल कुमार गुर्देनिया 151173909