उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के ब्लॉक सिधौली अंतर्गत गांव घाटभोज से एक गंभीर मामला सामने आया है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि एक व्यक्ति के साथ निगोही पुलिस की मिलीभगत से जान से मारने की नीयत से मारपीट की गई।
पीड़ित के भाई ने बताया कि हमलावरों ने व्यक्ति पर इस तरह हमला किया कि वह बाल–बाल अपनी जान बचा सका।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर पीड़ित की मां के साथ भी मारपीट की।
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने थाना निगोही में जान से मारने की नीयत से हमला किए जाने की तहरीर दी है और न्याय की गुहार लगाई है।
हालांकि जब इस मामले को लेकर हमारे संवाददाता ने थाना निगोही के थाना प्रभारी से बातचीत की, तो उन्होंने कथित तौर पर कहा कि
हम इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे, आप गलत प्रार्थना पत्र दे रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि
क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा?
और क्या उच्च अधिकारी इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे?
फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कोई लिखित आधिकारिक कार्रवाई सामने नहीं आई है।
देखे शाहजहांपुर से वीरेश कुमार की रिपोट 151166236
20251219200314508828153.mp4
2025121920032311852885.mp4
20251219200328352336085.mp4
