मथुरा में शुक्रवार सुबह गौर केंद्र इंडस्ट्रियल एरिया में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां स्थित शिवांगी मेटल्स की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी जबरदस्त थी कि इसकी लपटें और घना काला धुआं कई फीट ऊंचा उठता दिखाई दिया। फैक्टरी में आग लगने के बाद इसमें कार्यरत कर्मचारियों को तुरंत तेजी से बाहर निकल गया और साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी गई।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के आने से पहले ही आसपास के लोगों ने सुरक्षा के मद्देनजर दोनों तरफ से रास्तों को रोक दिया और अपने स्तर पर ही आग बुझाने की कोशिश करने लगे। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की दो से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं।
नेशनल हाईवे पर गोकुल रेस्टोरेंट क्रॉसिंगके पास गौर केंद्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित है। इसी औद्योगिक क्षेत्र में शिवांगी मेटल्स की फैक्टरी भी है। इसमें स्क्रैप मेटल का कारोबार होता है। फैक्टरी में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं। शुक्रवार सुबह भी फैक्टरी में नियमित रूप से काम शुरू हुआ लेकिन उसके बाद अचानक आग लग गई। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने की वजह क्या रही और इससे कितना नुकसान हुआ। रिपोर्ट नन्द किशोर शर्मा 151170853
