फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और शारीरिक प्रशिक्षण प्रदर्शन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशप स्वामी फादर लुइस मस्क्रेनियस (कॉलेज के अध्यक्ष और इलाहाबाद के कैथोलिक के बिशप), विशिष्ट अतिथि फादर ग्रेगरी डिसूजा प्रधानाचार्य सेंट जोसेफ स्कूल प्रतापगढ़, अति विशिष्ट अतिथि फादर डेनिम गोम्स प्रबंधक सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज, प्रमुख अतिथि फादर आनंद के वी जान प्रधानाचार्य सेंट जेवियर स्कूल रॉबर्ट्सगंज रहे। आए हुए सभी अतिथियों का सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर प्रेम प्रकाश लकड़ा जी ने बुके और माल्यार्पण करके सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विशप स्वामी फादर लुई मस्क्रेनियस ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने प्रार्थना नृत्य के द्वारा ईश्वर को याद किया । इसके बाद तो जैसे सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आसमान से रंग बिरंगे फूल धरती पर उतर आए हो। इतनी सुंदर वेशभूषा पहनकर प्ले ग्रुप के बच्चे अपना प्रदर्शन करने के लिए उपस्थित हुए कि सभी के मन को मोह लिया। कार्यक्रम को देखकर ऐसा लग रहा था कि आज आसमान के सारे सितारे जैसे संत एंथोनी इंटर कॉलेज के प्रांगण में इकट्ठा हो गए हो। अलग-अलग रंगों की वेशभूषा में सभी बच्चे बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखाई दे रहे थे। बच्चों ने अपना प्रदर्शन पूरे उत्साह के साथ प्रस्तुत किया। शारीरिक प्रशिक्षण प्रदर्शन (पी टी डिस्प्ले) के बाद 100 मीटर दौड़, 100 मीटर बाधा दौड़, रस्साकसी, में बच्चों ने जी जान लगाकर के आगे बढ़ने का प्रयास किया। उनका साहस उत्साह सच में देखने लायक था। बच्चों को खेल के मैदान में जी जान लगाकर शारीरिक प्रशिक्षण प्रदर्शन और खेलकूद की प्रतियोगिता में देखने से ऐसा लग रहा था कि निश्चित रूप से अगर इन नन्हे मुन्ने बच्चों को सही मार्गदर्शन दिया जाए तो निश्चित रूप से खेलकूद की दुनिया में यह भारत का नाम बहुत आगे तक ले जा सकते हैं। सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज की यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों की जीवन माला में एक मोती का कार्य करती है जो उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला है। कार्यक्रम के अंत में सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर प्रेम प्रकाश लकड़ा जी ने पुनः अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए खेलकूद की प्रतियोगिता में भाग लिए हुए सभी बच्चों और आए हुए सभी अभिभावकों का हृदय की अनंत गहराइयों से हार्दिक अभिनंदन किया तथा उनके अतुलनीय सहयोग को याद किया और कहा कि एक विद्यार्थी का संपूर्ण विकास शिक्षा के साथ उचित खेलकूद से भी होता है जिसको ध्यान में रखते हुए विद्यालय में खेलकूद का वार्षिक महोत्सव और शारीरिक प्रशिक्षण प्रदर्शन मनाया जाता है जिसके द्वारा हम एक अच्छे नागरिक का निर्माण कर सकते हैं। तत्पश्चात प्रधानाचार्य फादर प्रेम प्रकाश लकड़ा जी ने मुख्य अतिथि श्री विशप स्वामी फादर लुइसमस्क्रेनियस जी को मंच पर बच्चों को आशीर्वचन देने के लिए आमंत्रित किया जिसमें श्री विशप स्वामी जी ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए खेल के प्रति उनके उत्साह और अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और जीवन में अनुशासन के महत्व को भी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा खेलकूद के साथ-साथ वाणी, भोजन व्यवहार आदि में भी हमें अपने अनुशासन पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे चरित्र निर्माण में सहयोग प्रदान होता है। यह भी बताया कि अगर चरित्र उत्तम है तभी सारे गुण अच्छे लगते हैं अन्यथा सारे गुण नष्ट हो जाते हैं। इसलिए एक अच्छे नागरिक का निर्माण करने के लिए हमें सर्वप्रथम चरित्र का निर्माण करना चाहिए इसी क्रम में उन्होंने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग की सराहना की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर प्रेम प्रकाश लकड़ा जी के उचित मार्गदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सबको अपना आशीर्वाद प्रदान किया और अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
