फास्ट न्यूज इंडिया राजस्थान वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय कन्या महाविद्यालय शुक्रवार को प्राचार्य विघार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी प्रो रमेश बैरवा ने छात्राओं से सीधा संवाद कर उसकी समस्याएं सुनी तथा सामाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रो बैरवा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन समय पर एवं सही तरीके से भरने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति पोर्टल खुल चुका है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। छात्राओं को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन ओटीआर कराना अनिवार्य है। आवेदन के लिए जनाधार आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र 10 वी सहित गत वर्षों की अंकतालिकाएं बैंक खाते की पास बुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज जरूरी बताएं गए। नोडल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग एमबीसी के विघार्थियों के लिए वार्षिक आय सीमा 2.5 लाख रुपए तथा अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के लिए बीपीएल एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत आय सीमा 05 लाख रुपए है। उन्होंने महाविद्यालय फीस की सही राशि अंकित करने प्रतिमाह कम से कम एक बार बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने और स्वयं का आधार व ई मेल आइडी ही उपयोग करने की सलाह दी। संवाद में छात्राओं ने गत वर्ष की स्कूटी एवं छात्रवृत्ति नहीं मिलने नियमित कक्षाएं संचालित करने अंग्रेज़ी विषय अध्यापक की नियुक्ति सहित अन्य शैक्षणिक व प्रशासनिक मुद्दे उठाए।प्रो बैरवा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। अखिल कुमार गुरदैनिया 151173909
