मध्य प्रदेश भिंड । पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाईस्कूल अचलपुरा में चल रहे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं।
यह मामला रौन विकास खंड के अंतर्गत आता है, जहां निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों और संबंधित इंजीनियर की मिलीभगत से निर्माण कार्य में बेहद घटिया गुणवत्ता का मटेरियल लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि निर्माण में उपयोग की जा रही रेत में मिट्टी मिली हुई है, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आरोप यह भी है कि यह निर्माण कार्य न तो ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है और न ही शिक्षा विभाग की स्पष्ट निगरानी दिखाई दे रही है।
ऐसे में ठेकेदारों की मनमानी चलने की बात कही जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भवन निर्माण के दौरान ही दीवारों में दरारें दिखने लगी हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि अगर समय रहते जांच नहीं हुई तो यह भवन एक-दो साल में ही जर्जर हो सकता है।
अब सवाल यह उठता है कि
इस खबर के सामने आने के बाद जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है,
और क्या निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी?
फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। देखे भिंड से विमलेश की रिपोट
20251219143600658314140.mp4
