फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी इटावा। भरथना मिशन शक्ति फेज-5.0 व एंटी रोमियो अभियान के तहत थाना भरथना क्षेत्र के गांव अदलीपुर स्थित पंचायत भवन में चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने किया, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं मौजूद रहीं।
चौपाल के दौरान महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य बताते हुए उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी जानकारी दी गई। पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102 व 108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, माननीय मुख्यमंत्री जी की हेल्पलाइन 1076 तथा साइबर अपराध से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार से बताया गया।
साथ ही साइबर क्राइम से बचाव के उपायों पर भी विशेष जोर दिया गया। महिलाओं को समझाया गया कि किसी अंजान व्यक्ति को ओटीपी न दें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभों से महिलाओं को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस ने महिलाओं से निर्भीक होकर आगे आने, किसी भी प्रकार की परेशानी या अपराध की स्थिति में तुरंत सहायता लेने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह समेत महिला सिपाही गीता देवी, रजनी सिंह, आशुतोष नवीन समेत पुलिस के कई जवान मौजूद रहे।
रिपोट - शिवम् कुमार गोस्वामी 15116 1313
