पुलिस मुठभेड़ में शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार, हरदोई में खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बाएं पैर में लगी गोली
हरदोई। जनपद में अपराध नियंत्रण के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरपालपुर क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले का खुलासा करते हुए सवायजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पैर में गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर 2025 को गौरखेड़ा निवासी रितेशपाल ने थाना हरपालपुर में तहरीर दी थी कि कमला हॉस्पिटल के पास से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच शुरू की गई।
इसी क्रम में थाना सवायजपुर पुलिस थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में गंगा एक्सप्रेस-वे के मुबारकपुर निर्माणाधीन सर्विस मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आजाद पुत्र जामन निवासी ग्राम इस्लामनगर थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, 52 हजार रुपये नकद, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी शातिर पशु तस्कर है, जो दिन में रेकी करता था और रात में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। जनपद के कई थाना क्षेत्रों में दर्ज पशु चोरी के मामलों में वह वांछित चल रहा था। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। रिपोट - विनीत कुमार गुप्ता 151186961
