बिहार गया टेकारी जहां आज टेकारी के पावन भूमि पर बिहार सरकार ने महिला रोजगार कल्याण योजना के तहत बड़ी संख्या मे युवाओं को रोजगार देने के लिए नौ कंपनियों ने लगाया रोजगार मेला जिसमें जीविका दीदीयो के साथ साथ युवाओं ने भाग लिया और राज्य के विभिन्न जगहों पर काम करने के लिए निःशुल्क नियुक्ति पत्र भी दिया यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और जीविका के अधिकारी श्री उत्तम कुमार के देख रेख मे यह अयोजित हुआ । सभी कंपनियों से आए लोगों को वो पी एम श्री उत्तम कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ मीडिया से आए श्री मुकेश शर्मा और अजय सिंह को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश कुमार बंसल भी शामिल थे
देखिए टेकारी थाना चैनल इंचार्ज अजय सिंह कि खास रिपोर्ट

20251219031448603882277.mp4
20251219031525198520042.mp4
20251219031623787585483.mp4


