पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर । खड़गपुर के 27 नंबर वार्ड में रेलवे पर विकास कार्य रोकने का गंभीर आरोप लगा है।
रेल इलाके में “आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान” कार्यक्रम के तहत चल रहे विकास कार्य में बाधा डालने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है।
यह घटना 27 नंबर वार्ड के बंगला साइड इलाके की बताई जा रही है।
तृणमूल कांग्रेस के पार्षद श्री रोहन दास का आरोप है कि विकास कार्य को रोकने के लिए आरपीएफ, IOW और एडीआरएम मौके पर पहुंचे थे।
इस घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई।
हालांकि, स्थानीय लोगों के विरोध और बहस के बाद रेलवे के अधिकारी वहां से पीछे हट गए।
पार्षद रोहन दास का कहना है कि स्थानीय लोगों ने पूरा सहयोग दिया, जिसके चलते विकास कार्य के तहत रास्ते का निर्माण पूरा कर लिया गया।
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया के माध्यम से पार्षद श्री रोहन दास ने साफ कहा कि
इलाके में विकास कार्य आगे भी इसी तरह जारी रहेगा और किसी भी तरह की बाधा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। देखे पश्चिम बंगाल से वीरू सिंह की रिपोट
