कोर्ट के आदेश पर पिनाहट थाने में 10 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
आगरा। पिनाहट कस्बे के डिग्री कॉलेज के स्कूल प्रबंधक ने 10 लोगों पर स्कूल के रास्ते पर जबरन निकलने,रास्ता की ज़मीन के कूट रचित तरीके से फर्जी कागज तैयार कर उसे हड़पने का आरोप लगाते हुए खिलाफ कोर्ट के आदेश पर थाना पिनाहट में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला मार निवासी श्री दुर्गा पाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक गोविंद चौहान पुत्र धीरज चौहान ने बंटू पुत्र बाबूराम,सौरभ पुत्र दिनेशचंद्र निवासी साकुरी खुर्द,थाना फतेहाबाद, हरिशंकर उपाध्याय पुत्र माता प्रसाद निवासी ग्राम क्योरी थाना पिनाहट, सीताराम शाक्य पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी शमशाबाद,थाना ताजगंज, सतीश कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासी मोहल्ला टीचर कॉलोनी,थाना पिनाहट,बैनीराम पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम महुआ खेड़ा,थाना ताजगंज, राम सिंह पुत्र अंगद सिंह निवासी कस्बा,थाना पिनाहट,अजीत कुमार जादौन पुत्र विक्रम सिंह निवासी टीचर कॉलोनी,थाना पिनाहट, वीरपाल सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम महुआ,खेड़ा थाना ताजगंज व देवेंद्र पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम लाल की गढ़ी,थाना शमशाबाद हाल निवासी टीचर कॉलोनी पिनाहट के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर थाना पिनाहट में धारा 319 (2), 118 (4),338,363(3),340 (2), 351( 2)( 3 ),16( 2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। उक्त सभी लोगों पर पिनाहट- राजाखेड़ा मार्ग स्थित नहर के पास स्थित श्री दुर्गपाल सिंह डिग्री कॉलेज के आम रास्ते की ज़मीन पर जबरन निकलने व कूट रचित तरीके से फर्जी कागज तैयार कर जमीन को हड़पने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। रिपोट - रामनिवास 151112186
