गंगापुर सिटी राजस्थान सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्व होने पर श्री गोपाल गोशाला समिति में गोसेवा व गोपूजन कार्यक्रम हुआ। इसमें जनप्रतिनिधियों गोशाला पदाधिकारियों और शहर के गणमान्य लोगों ने सहभागिता की मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहें। अध्यक्षता नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने की विशिष्ट अतिथि पशुपालन उपनिदेशक डा़ योगेश और भाजपा जिला महामंत्री विनोद अटल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गोमाता की आरती से हुई। इसके बाद गोमाता को गुड़ व हरा चारा खिलाकर गोसेवा की गई।साथ ही हवन कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की गई। जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में गोमाता का विशेष स्थान है।जहर मुक्त खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोसवर्धन जरूरी है। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। गोमाता से प्राप्त पंचगव्य मानव स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। वक्ताओं ने भी गोमाता और गौशाला संरक्षण के लिए सदैव सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल पशुपालन उपनिदेशक डा़ योगेश शर्मा जिला महामंत्री विनोद अटल पूनम उतम सिंधी कृपाशंकर उपाध्याय पार्षद ओमप्रकाश कटारिया गोविंद पाराशर जमनालाल वैष्णव राधा दीक्षित उपस्थित थे। अखिल कुमार गुर्देनिया 151173909