प्रयागराज में रूरल बार एसोसिएसन की मुहिम को मिली धार
प्रयागराज में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर समर्थन में जुटे वकील
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज। प्रयागराज अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर सोमवार को आल इण्डिया रूरल बार एसोसिएसन के बैनरतले इलाहाबाद हाईकोर्ट के समीप अम्बेडकर चौराहे पर संवाद कार्यक्रम हुआ। वहीं हाईकोर्ट परिसर में भी एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने अधिवक्ताओं के चैम्बर में पहुंचकर अधिनियम को पारित कराये जाने की मुहिम को लेकर जानकारियां साझा की। हाईकोर्ट परिसर तथा अम्बेडकर चौराहे पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने एसोसिएसन के द्वारा अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा को लेकर किये गये प्रयासों की विस्तृत जानकारियां प्रदान की। एसोसिएसन के महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने मंगलवार को प्रयागराज में पहुंचने वाली अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा के मिशन की जानकारियां दी। संवाद कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता अम्बुज कुमार शुक्ल एवं संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता लवलेश शुक्ला ने किया। इस मौके पर आयूष त्रिपाठी, दिनेश सिंह, अरविन्द त्रिपाठी, आनन्द त्रिपाठी, पंकज श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह, अखिलेश शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र अवस्थी आदि अधिवक्ता रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
