फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। कहते हैं ना संसार में परिवर्तन होता रहता है एक समय था जब लोग बैंड के दीवाने हुआ करते थे, इसी दौरान बेल्हा में बैंड के जादूगर कहे जाने वाले शंकर बैंड के नाम से मशहूर पन्नालाल की देर शाम 14 दिसंबर को पुराना माल गोदाम रोड पर मृत्यु हो गई। पन्नालाल मानवता के प्रेमी थे मानवता के साथ धर्म कर्म में भी हमेशा लगे रहते थे। जब भी वह फुर्सत में बैठते थे तो धर्म कर्म की ही बातें करते थे। किसी भी परिस्थिति में हर एक व्यक्ति के साथ मानवता दिखते थे। उनके विचार लोगों के प्रति काफी अच्छे रहते थे । उन्हें की प्रेरणा से लोग आज मानवता के साथ अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए। उनको सादर प्रणाम और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
