वेदांती जी को जिताने में राजा भैया की थी प्रमुख भूमिका
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रतापगढ़। श्रीराम मंदिर निर्माण आंदोलन के सूत्रधार प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद रहे रामविलास वेदांती जी का रीवा में गोलोकगमन हो गया। वेदांती जी का पार्थिव शरीर अयोध्या लाया जा रहा है जंहा पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। राममंदिर आंदोलन से निकले पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने पहली बार जिले में कमल खिलाया था। वर्ष 1996 में मछली शहर और 1998 में जिले का सांसद चुने जाने के बाद मंदिर आंदोलन को धार देने के कारण उन्हें राम मंदिर जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। राजा-रजवाड़ों के इर्द-गिर्द घूमने वाली राजनीति में पहली बार बेल्हा के लोगों ने भगवान राम के नाम पर संत को अपना जनप्रतिनिधि चुनकर देश के सबसे बड़े सदन में भेजा था। यह वह दौर था, जब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने को लेकर एक जुनून था। 1992 में राम मंदिर को लेकर भाजपा ने जो राजनीति गरमाई, उसने बेल्हा में पहली बार कमल खिलाया। 1996 में मछलीशहर से प्रत्याशी बनाए गए रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य रामविलास वेदांती ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी। मछली शहर संसदीय सीट में जिले की पट्टी और बीरापुर विधानसभा शामिल थी। मंदिर आंदोलन में बढ़कर-चढ़कर हिस्सा लेने वाले रामविलास वेदांती वर्ष 1998 में प्रतापगढ़ संसदीय सीट से चुनावी मैदान में कूदे और जनता ने राम मंदिर के नाम पर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया। रामलहर में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विदेश मंत्री स्व. राजा दिनेश सिंह की बेटी रत्ना सिंह हवा हो गईं। इस चुनाव में रत्ना सिंह को 1,64,467 मत मिले तो भाजपा प्रत्याशी राम विलास वेदांती को 2,32,927 मत मिले थे। भाजपा प्रत्याशी को यह जीत राम जन्मभूमि न्यास परिषद से जुड़े होने के कारण ही मिली थी। प्रतापगढ़ से सांसद प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने राममंदिर आंदोलन के अगुवा रामचंद्र परमहंस जी आए थे जिला कचहरी में हुए नामांकन के बाद परमहंस जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि रामविलास वेदांती को आप लोग यहां से विजयी बनाकर दिल्ली भेजिए इनसे आप लोग और कोई उम्मीद न कीजिए ये सिर्फ देश के उच्च सदन में पहुंचकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उस समय कुंडा विधायक एवं जनसत्तादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया भाजपा के सपोर्टर हुआ करते थे और राजा भैया ने भाजपा से वादा किया था कि प्रतापगढ़ सीट जिताने की हमारी जिम्मेदारी है। राजा भैया की मांग पर ही रामविलास वेदांती को भाजपा ने टिकट दिया था परिणाम भारी मतो से वेदांती जी की जीत हुई। इस तरह पहली बार प्रतापगढ़ में कमल खिला था। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
