EPaper Join LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी ब्रज कबड्डी प्रीमियर लीग, ग्राम सातोहा में हुई महिला कबड्डी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों का बढ़ाया गया उत्साह
Link
  • 151170949 - RAVI KUMAR 200 4000
    15 Dec 2025 09:07 AM



 

ब्रज कबड्डी लीग में जसवंत टेलीकॉम ने बाटे उपहार,बेटियां के खिले चेहरे

उत्तर प्रदेश मथुरा  महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को नगर निगम के गांव सतोहा स्थित श्री शांतनु बिहारी लाल इंटर कॉलेज में महिला ब्रज कबड्डी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मथुरा जनपद सहित आसपास के जिलों से आई करीब 300 महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे दिन चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, साहस और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए।

प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और बेटियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना रहा। कॉलेज प्रबंधक राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि मातृशक्ति महिला कबड्डी प्रीमियर लीग के माध्यम से मथुरा में महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पीतम सिंह प्रमुख ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। वहीं जसवंत टेलीकॉम के संचालक प्रकाश चंद ने विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों और खिलाड़ियों को शाम 5:00 बजे ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आयोजकों और अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसी तरह बेटियां खेलों के माध्यम से अपने क्षेत्र, जिले और देश का नाम रोशन करती रहें। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ। देखे रवि गुप्ता की रिपोट 

20251215090437885547514.mp4

20251215090451460156642.mp4

2025121509051017138757.mp4

20251215090534504830758.mp4



Subscriber

188426

No. of Visitors

FastMail

VARANASI - यूजीसी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू, काशी में छात्रों और विभिन्न संगठनों ने दी चेतावनी     Sonbhadra - यूजीसी की नीतियों के खिलाफ सवर्ण आर्मी का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध     बुलंदशहर - डिलीवरी के दौरान नवजात की गर्दन हुई धड़ से अलग, मां के गर्भाशय में ही रह गया गला     BALLIA - सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए निकला था युवक, पेड़ से लटकता मिला शव     VARANASI - नेपाल भागने की फिराक में था विकास सिंह नरवे